Saraswati Vandana

Sanskrit

या कुंदेंदु तुषारहार धवला, या शुभ्र वस्त्रावृता |

या वीणावर दण्डमंडितकरा, या श्वेतपद्मासना ||

या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता |

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्यापहा ||

हिंदी अनुवाद

जो कुंद फूल, चंद्रमा और वर्फ के हार के समान श्वेत हैं, जो शुभ्र वस्त्र धारण करती हैं। जिनके हाथ, श्रेष्ठ वीणा से सुशोभित हैं, जो श्वेत कमल पर आसन ग्रहण करती हैं।। ब्रह्मा, विष्णु और महेश आदिदेव, जिनकी सदैव स्तुति करते हैं। हे माँ भगवती सरस्वती, आप मेरी सारी (मानसिक) जड़ता को हरें ||

English

She, who is as fair as the Kunda flower, white as the moon, and a garland of Tushar flowers;

and who is covered in white clothes. She, whose hands are adorned by the excellent veena,

and whose seat is the pure white lotus; She, who is praised by Brahma, Vishnu,

and Mahesh; and prayed to by the Devas. O Mother Goddess, remove my mental inertia!