Balvihar Pledge

बालविहार स्नातक शपथ

मैं बालविहार स्नातक अपने गरु ईश्वर और माता पिता को साक्षी मान कर वचन देती/देता हूँ कि मैं अपने ज्ञान का सदुपयोग करूँगी / करूँगा ।

आजीवन बड़ों का सम्मान और छोटों से प्यार करूँगी करूँगा। अधर्म, अन्याय और असत्य के सामने कभी नहीं झुकूंगी झुकूँगा सदा सत्य की राह पर चलूँगी / चलूँगा ।

सभी पंथों का सम्मान करते हुए अपने पंथ और अपनी हिंदु संस्कृति पर अडिग रहूँगी / रहूँगा | अपनी मातृभाषा, कुल तथा स्वयं पर सदा गर्व करूँगी / करूँगा ।

मैं समाज के भीतर अनुशासित ढंग से रहकर परिवार, समाज, देश तथा विश्वकल्याण के लिये कार्य करूँगी / करूँगा तथा मानवता के मूल्यों को स्थापित करूँगी / करूँगा

जीव. जंतु, पेड़, पौधे सभी के साथ प्रकृति का अंग बनकर रहूँगी । रहूँगा वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात समस्त संसार एक परिवार है इस सारांश को स्वीकार करूँगी/ करूँगा

मैं आवश्यकता पड़ने पर परिवार कल्याण के लिये अपने व्यक्तिगत स्वार्थ का, समाज के लिये परिवार का, देश के लिये समाज का तथा विश्व के लिये, देश का त्याग करूँगी / करूँगा

मैं मन, वचन तथा कर्म तीनों से इन सब का पालन करूँगी ।